– मवेशी तस्करों एवं पशुक्रूरता मामले में क्षेत्रों में लगातार पुलिस कार्रवाई के बाद भी मवेशी तस्कर, पशुक्रूरताओं मामले आज भी देखी जा रही है।
बता दें,हाल ही में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र रैरूमा खुर्द चौकी पुलिस ने मवेशी तस्करों एवं पशुक्रूरता करने वालों पर नकेल कसने लगातार बड़ी कार्रवाई की थी।जिससे पुरे क्षेत्र में मवेशी बाजार में हड़कंप मच गया था। जिससे पुरे क्षेत्रवासियों में रैरूमा खुर्द चौकी पुलिस की कार्य को लेकर सराहनीय की जा रही है।
लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ दिनों के बाद पशुक्रूरता मामले पुलिस के नजरों से छुपते छुपाते बढ़ते नजर आ रही है।
बता दें,अभी बीते कल सोमवार को मवेशियों में पशुक्रूरता मामला का एक विडियो वायरल हुआ है। एक पिकअप वाहन खड़ी है, और वही कुछ लोगों द्वारा मवेशी को मारते पीटते हुए,साथ में अगर मवेशी थककर बैठ गया, चलने फिरने नहीं सक रहा तो उसके शरीर पर पैरा में आग लगा कर फेंक दिया गया है।
मिली सुत्रोंनुसार बाकारूमा से लैलुंगा रोड़ का मामला है। जहां पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मामले को अंजाम दिया जा रहा है। जाहिर सी बात कल बीते सोमवार यानी चरखापारा मवेशी बाजार से ही ले जाया जा रहा होगा।
आपको बता दें, मवेशी को लेकर जाते वक्त रास्ते में अगर मवेशी चलने न सके या थककर बैठ जाए,तो पशु के ऊपर लाठी डंडे से मारकर और नहीं फिर पैरा मे आग लगा कर उसके शरीर पर फेंका जाता है, जिससे आग की जलन से जैसे तैसे उठ कर खड़ा हो जाता है। ऐसे कई पैंतरा मवेशी तस्करों एवं पशुक्रूरता करने वाले व्यक्तियों द्वारा की जाती रही है।आप साफ तौर पर फोटो, विडियो पर देख सकते हैं,किस तरह से मवेशियों पर ज़ुल्म की जा रही है।
लेकिन आखिरकार लगातार मवेशी तस्करों एवं पशुक्रूरता मामले में पुलिस द्वारा कई कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र में पुलिस के नजरों से छुपते छुपाते ऐसी घटनाएं देखी जा रही है। और वहीं दुसरी तरफ पुलिस भी ऐसे मामलों पर अपनी पैनी नजर लगाई हुई है।