सड़क दुर्घटना में हुई मौत , अज्ञात मृतक के वारिसान की खोजबीन में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240128 WA0048

दिनांक 24.01.2024 के शाम थाना कोतरारोड़ अंतर्गत ग्राम कुसमुरा मेन रोड़ में ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से एक सायकल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को वाहन से इलाज के लिए केजीएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायल को डॉक्टर ने मृत बताया । अस्पताली तहर्रीर पर थाना कोतरारोड़ में मर्ग कायम कर अज्ञात मृतक के वारिसान की पतासाजी के लिए कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मृतक के फोटोग्राफ्स सरपंच, कोटवार ग्रुप में शेयर किया गया है । अब तक मृतक के वारिसान का पता नहीं चला है । मृतक की उम्र करीब 30-32 साल है, जो शर्ट, पैंट और एक जैकेट पहने हुए था । मृतक के पास सायकल के अलावा कोई पहचान पत्र, मोबाइल प्राप्त नहीं हुआ है, शव को मरच्युरी में रखवाया गया है । कोतरारोड़ पुलिस मृतक के वारिसान तक जानकारी पहुंचाने हेतु आम लोगों से अपील किया गया है कि अधिक से अधिक लोगों तक फोटोग्राफ शेयर करें तथा मृतक के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ के मोबाइल नंबर 9479193299 या थाना प्रभारी कोतरारोड़ के मोबाइल नंबर 9479193211 में सूचित करें ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment