पेट्रोल पंप संचालक पर जानलेवा हमला , पुलिस जाँच में जुटी

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2024 02 29 13 04 01 03 965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4

वक्त की सबसे बड़ी खबर घरघोड़ा से सामने निकल कर आ रही है जहां आपको बताना चाहेंगे कि गोमती फ्यूल घरघोड़ा के संचालक खीरु राय पर मध्य रात्रि जान लेवा हमला हो गया। अशंका बताई जा रही है हमलावर चोरी की नियत से पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसा था। ऑफिस के अंदर पेट्रोल पंप के संचालक खीरु राय बैठे थे जिस पर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू हमला करते हुए पास में रखे बैग को लेकर हमलावर फरार हो गए। खीरु राय को आनन-फानन में घरघोड़ा अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उन्हें मेडिकल कालेज रायगढ़ रिफर कर दिया है।

Screenshot 2024 02 29 13 03 50 53 965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4

पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले खीरु राय को चेहरे से जानते एवं पहचानते है। मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि ये पेट्रोल पंप पर अक्सर पेट्रोल डलवाने आता था। गोमती फ्यूल में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज से पुलिस जांच में जुट गई है और अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। लुट के साथ-साथ पुलिस अन्य एंगल में जाँच में जुटी है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment