
डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने निकल आई है ग्राम पंचायत कुडूमकेला बेलपाली क्षेत्र के जंगल में अज्ञात एक युवक की पेड़ मे टंगी लाश मिली है लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कुडूमकेला के बेलपाली जंगल मे लाश मिली है घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है शव कों पेड़ से उतार कर अपने कब्जे मे ले लिया है। शव को घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया है। लाश 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है जिसके वजह से लाश गल गई है। घरघोड़ा पुलिस शिनाख्त सहित आगे की कार्यवाही मे जुट गई है