
खबर खुलेआम
सहयोगी – राजू यादव धरमजयगढ़
आज 24 अगस्त 25 रविवार को धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र मे को दूसरी मिली है। ज्ञात हो कि पहली लाश बायसी ग्राम पंचायत मे मिली है वही दूसरी लाश डाहीडांड़ जंगल में मिली है।

प्राप्त जानकारी अनुसार डाहीडांड़ जंगल में पेड़ मे गमछे के फंदे से टी शर्ट पहने हुए अज्ञात ब्यक्ति कि सड़ी गली लाश मिली है लाश 12 से 13 दिन पुरानी बताई जा रही है।

सड़ी गली अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी है घटना कि सूचना पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव अपनी पुलिस के साथ घटना स्थल में पहुंच गई है। शव को निचे उतार लिए है। बताये अनुसार घटना स्थल के पास से जले हुए बैग एवं अन्य सामान मिले है।

सामान मृतक के होने कि आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव सहित घटना स्थल पर मौजूद सामान को अपने कब्जे में लेकर मृतक कि शिनाख्त सहित आगे कि जाँच कार्यवाही मे जुट गई है। हत्या है या आत्महत्या ये पुलिस कि जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।
