पेड़ मे टंगी मिली अज्ञात व्यक्ति कि लाश ….. मौके पर बैग …. पुलिस मौके पर जाँच मे जुटी

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2025 08 24 14 11 48 00 c4fd2d9123964b708a8cf07cacc6469d

खबर खुलेआम

सहयोगी – राजू यादव धरमजयगढ़

आज 24 अगस्त 25 रविवार को धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र मे को दूसरी मिली है। ज्ञात हो कि पहली लाश बायसी ग्राम पंचायत मे मिली है वही दूसरी लाश डाहीडांड़ जंगल में मिली है।

Screenshot 2025 08 24 14 02 55 68 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

प्राप्त जानकारी अनुसार डाहीडांड़ जंगल में पेड़ मे गमछे के फंदे से टी शर्ट पहने हुए अज्ञात ब्यक्ति कि सड़ी गली लाश मिली है लाश 12 से 13 दिन पुरानी बताई जा रही है।

Screenshot 2025 08 24 14 36 14 05 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

सड़ी गली अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी है घटना कि सूचना पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव अपनी पुलिस के साथ घटना स्थल में पहुंच गई है। शव को निचे उतार लिए है। बताये अनुसार घटना स्थल के पास से जले हुए बैग एवं अन्य सामान मिले है।

IMG 20250824 WA0018

सामान मृतक के होने कि आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव सहित घटना स्थल पर मौजूद सामान को अपने कब्जे में लेकर मृतक कि शिनाख्त सहित आगे कि जाँच कार्यवाही मे जुट गई है। हत्या है या आत्महत्या ये पुलिस कि जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment