

डेस्क खबर खुलेआम

दुर्ग राजनांदगांव बायपास रोड पर होली के दिन भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है।
भिलाई भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक (23 वर्ष) का होली के दिन दोपहर दुर्ग राजनांदगांव बायपास रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया।
सड़क हादसे में ऋचा गंभीर रूप से घायल हो गई थी सिर पर गंभीर चोट की वजह से तुरंत रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान बीजेपी नेता की बेटी की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के दिन दोपहर लगभग 3:00 बजे के करीब दुर्ग बायपास रोड पर अर्जुन ढाबा के समीप सड़क एक्सीडेंट में हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र निवासी भिलाई जिला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की इकलौती पुत्री रिचा कौशिक 23 साल की इलाज के दौरान राजधानी रायपुर के अस्पताल में मौत हो गई।

कार सवारों को गंभीर अवस्था में आरोग्यम हास्पीटल ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल जिलाध्यक्ष की पुत्री रिचा कौशिक 23 साल को रायपुर रेफर कर दिया गया था। वहां उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया है वही इस दुर्घटना में घायल मयंक यादव पिता गुप्तेश्वर यादव 25 साल निवासी कोहका, आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव 25 साल निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड एवं हर्ष यादव 24 साल निवासी कोहका भिलाई गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज अस्पताल में जारी। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है




