ट्रेलर की चपेट में निर्दोष सायकिल सवार की हुई मौत … गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम , पुलिस मौके पर मौजूद

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240305 WA0074

दुर्घटना#डेस्क खबर खुलेआम

देखें वीडियो

रायगढ़ घरघोड़ा सड़क पर चलना लोगों के लिए मौत के कुवे पर जान हथेली पर लेकर चलने वाली बात है । जानकारी अनुसार आज पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बडी खबर निकल कर सामने आ रही है बताये अनुसार घटना समरुमा पूंजीपथरा थाना के बीच घाट के पास होना बताया जा रहा है ।

IMG 20240305 WA0075

कोयला से भरी ट्रेलर क्रमांक CG 10 B 5134 ने निर्दोषों सायकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया है मृतक का नाम नाम पंचू यादव निवासी सामारुमा उम्र 60 वर्ष बताया जा रहा है जो सायकिल में अपने घर की तरफ जा रहा था उसी समय घटना का होना बताया जा रहा है मौत की खबर से परिजनों और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है वही पूंजीपथरा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गई है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment