

डेस्क खबर खुलेआम


24 मार्च 25 / जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जूटमिल थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गांजा बिक्री करने की फिराक में बैठे एक आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से करीब 3.870 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत ₹38,700 है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोडातराई हवाई पट्टी के पास मुरलीधर साहू नामक व्यक्ति गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

सूचना मिलते ही एसआई गिरधारी साव के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और मौके पर घेराबंदी कर कोडातराई हवाई पट्टी प्रवेश द्वार के पास से संदेही को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पान मसाला के थैले के अंदर 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।

आरोपी की पहचान मुरलीधर साहू (52 वर्ष) निवासी कोडातराई के रूप में हुई, जिसने पूछताछ में गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करने की बात कबूल की। आरोपी के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।
