माँ बंजारी धाम में भक्तजनो का तांता,हर दिन खिलाया जा रहा भंडारा

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Collage 2023 10 20 17 52 232

तमनार /दुलेंद्र पटेल 20.10.2023 केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य ओद्योगिक क्षेत्र तमनार में चहुँओर शारदीय क्वांर नवरात्रि की धूम है। रायगढ़ जिले के प्रसिद्ध सर्वशक्तिपीठ माँ बंजारी धाम तराईमाल में हरदिन हजारो भक्तजनो का तांता लग रहा है।
विशाल 3 दीपगृह में तेल व घृत मनोकामना ज्योति कलश में तमनार तहसील रायगढ़ ज़िला,छत्तीसगढ़, मप्र,बिहार,झारखण्ड,ओडिसा भारतवर्ष एवं विदेशो के विशिष्ट व्यक्तियों, प्रशासनिक अधिकारी,औद्योगिक प्रबन्धन ग्रामीणजनों सहित हजारो श्रद्धालुओ द्वारा दीप प्रज्वलित की गई है।

IMG 20231020 WA0065

माँ बंजारी समिति अध्यक्ष कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के दिशा निर्देश,एसडीएम ऋषा ठाकुर,तहसीलदार रिचा सिंह के मार्गदर्शन में भक्तजनो के लिए पूजा अर्चना दर्शन ,प्रसाद, पानी पार्किंग भोजन भंडारा की बेहतर व्यवस्था का हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है।

IMG 20231020 WA0066

9 दिवसीय संगीतमय श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन हर दिन दोपहर 4 बजे से 7 बजे तक व्यास पीठ पूज्या देवी राधे प्रिया श्रीधाम वृन्दावन के श्रीमुख से कथा श्रवण के हजारो लोग शामिल हो रहे हैं कीर्तन भजन पार्टियों द्वारा भजन जगराता से पूरा माहौल भक्तिमय है। हर दिन प्रातः काल से ही सैकड़ो भक्तजनो द्वारा पूजा अर्चना कर अपने परिवार क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की जा रही है। दीप गृह में श्रद्धा आस्था मनोकामना के हजारो दीप प्रज्वलित किया गया है। ।माँ बंजारी समिति द्वारा सभी भक्तजनो के लिए पूजा अर्चना ,प्रसाद, पानी पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है। हर दिन दोपहर 12:30 बजे व संध्याकालीन आरती के बाद 8: बजे से 6 – 7 हजार आगंतुक श्रद्धालु भक्तगणभोग भंडारा ग्रहण करते है।

IMG 20231020 WA0067


माँ बंजारी धाम परिसर में भारत मानचित्रयुक्त जलाशय में हजारो रंगीन मछलिया,माँ बंजारी सरोवर,विशाल 4 दीप गृह,अखण्ड यज्ञ शाला,श्री हनुमान मंदिर,श्री शिव मंदिर,श्री लक्ष्मीनारायण,श्री राधाकृष्ण,श्री रामदरबार एवं सर्व देवी देवताओं के दर्शन,मीना बाजार,बाल उद्यान,केलो नदी से लगा हुआ वनांचल प्राकृतिक मनोरम दृश्य का हजारो पर्यटक श्रद्धालुभक्तगण आनन्द उठाते है। श्री बंजारी मंदिर समिति द्वारा दीप प्रज्जवलन पूजा पाठ आरती प्रसाद,22 अक्टूबर अष्टमी पूजा व 23 अक्टूबर सामूहिक हवन पूजन कन्या भोज विशाल महाभंडार में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पूण्य की भागीदार बनने की अपील की गई है।उक्त जानकारी माँ बंजारी धाम के प्रचार सेवक दुलेंद्र पटेल द्वारा दी गई।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment