दुर्घटना#डेस्क खबर खुलेआम
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तमता के मुख्य मार्ग में घुटरा पारा पेट्रोल पंप के पास, सोमवार को करीब 11.30 बजे पत्थलगांव की ओर से तमता निवासी बामदेव नंदे किसी काम से पत्थलगांव की ओर अपने निजी वाहन से गए हुवे थे और वह वापस लौट रहे थे तभी cg 14 mk 3100 अचानक कार का बैलेंस बिगड़ा और अनियंत्रित होगया जहा तमता घुटरापारा निवासी अहिया यादव 52 डोलस्वेर यादव 64 पति पत्नी दोनो तमता से किसी काम से आये थे और वह वापस अपने घर पैदल लौट रहे थे तभी सामने से आ रहे कार अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पैदल चल रहें लोगो को कार का साइड भाग अहिल्या बाई को लगा और वह बेहोश होकर गिर गई तभी पिछे चल डोलस्वर यादव को भी हाथ में चोटे आई है . हालाकि दोनों घायल वेक्तियो को तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डोलस्वर यादव को हाथ में और अहिल्या बाई को सिर में गंभीर चोटे आई है फिलहाल दोनों का ईलाज चल रहा है आपको बता दे कि
कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और कार का सामने हिस्सा बुरी तरह छती ग्रस्त हो गया l हालाकि मौके पर ही एयर बेग खुली और चालाक को मामूली चोटे आई है और अन्य कार सवार सुरक्षित है
हादसे को देखते ही भारी संख्या में लोगों की भिड़ जुट गई और घायल चालक को वाहन से बाहर निकाल कर अपने घर भेज दिया गया l आपको बता दे की इन दिनों तमता मार्ग में चौड़ी करण का काम चल रहा है और आज तक सड़क के दायरे में आने वाले पेड़ो को नही काटा गया है l