कुत्ते को लेकर उपजे विवाद के बाद एक गिरफ्तार दूसरा पंहुचा हॉस्पिटल

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तालाब में कुत्ते को नहलाने की बात को लेकर उपजे विवाद के बाद एक शख्स ने दूसरे को अपने पालतू से कटवाकर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोतरलिया निवासी सुरेश प्रधान 55 साल, कल दोपहर अपने निजी तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान गांव का कमल प्रधान 21 साल अपने पालतू कुत्ते ‘मैक्स’ को उसी स्थान पर नहला रहा था। इस दौरान जब सुरेश प्रधान ने कमल प्रधान को कुत्ते को अन्यत्र ले जाकर नहलाने की सलाह दी तो कमल प्रधान गाली गलौज और मारपीट पर उतर आया।

तालाब से निकलते ही कुत्ते से कटवाया मारपीट के दौरान सुरेश प्रधान तालाब में गिर गया और जैसे ही वह तालाब से बाहर निकला वैसे ही आरोपी सुरेश प्रधान ने अपने पालतू कुत्ते को ‘छू-छू’ कहकर उन पर छोड़ दिया। इस दौरान कुत्ते ने उसके जाँघ पर काट कर उसे घायल कर दिया।

इस मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी कमल प्रधान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2) और 118(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया और गवाहों के बयान दर्ज किए गया। मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ लापरवाही पूर्वक जानवर को छोड़कर हमला करवाने की धारा 291 और 118(2) भी जोड़ी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि पालतू जानवरों को नियंत्रित रखें और उनकी वजह से किसी को नुकसान न पहुंचे, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment