



deak khabr khuleaam
गणेश भोय पत्थलगॉव
तमता। पत्थलगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत तमता में गुरुवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटना ग्रस्त हुआ यह घटना सुबह 10 बजे की है जहां लालजीत राम पिता शीतल राम किसी काम से जशपुर जा रहा था उसी समय अचानक बाइक का बैलेंस बिगड़ा और अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया।

मौके पर से स्थानीय उप सरपंच गोवर्धन यादव ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और उनको उपचार बाद उनको पत्थलगांव सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया l लोगों ने बताया कि यह हादसा तमता पहाड़ के नीचे सड़क पर हुआ और यहां मोड़ होने के कारण अक्सर घटना होते रहते हैं l


