असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर मे तोड फोड़ को लेकर थाने में शिकायत दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240119 WA0057

Desk khabar khuleaam हीरालाल राठिया

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG 20240119 WA0052

खरसिया के ग्राम नहरपली मे सरकारी तालाब के पास स्थित शिव जी की मंदिर है जिससे ग्राम जनो और लोगो द्वारा मंदिर मे पूजा की जाति है इससे गांव के लोगो की अस्था जुड़ी हुई है प्रतिदिन गाँव के शिव भक्तगण भगवान शिव जी की पूजा करते है आज दिनांक 19/1/24 को तोड़ फोड असमाजिक तत्वों द्वारा की गयी है जिसमे शंकर जी की मूर्ति नंदी जी की मूर्ति और गुम्बत को तोड़ दी गयी है कंपनी होने के करण बहार से भी लोग आकर रहते है और संत फिजा मे दूषित वातावरण फैला रहे है गांव के लोगो मे इसको लेकर आक्रोश बढ़ गया है

IMG 20240119 WA0056

जिसकी शिकायत भी भूपदेवपुर थाना मे कर दी गयी है और थाना प्रभारी द्वारा भी आश्वास्त किया गया है इस पर उचित कार्यवाही करके दोसीयों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थाना में शिकायत दर्ज कराने में ग्राम के तेजस पटेल धर्मेश नायक धर्मेश सिदार विकास खड़िया दिगंबर राठिया करण राठिया और समस्त ग्राम वासी उपस्तिथ थे ।

IMG 20240119 WA0053
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment