Desk khabar khuleaam
घरघोड़ा नगर पंचायत के वार्ड 9 में युवती ने घर के म्यांर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है । जानकारी अनुसार प्रार्थीया पुष्पा चैाहान पति गोवर्धन चैाहान उम्र 33 वर्ष सा. वार्ड नं. 09 घरघोडा रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 10.01.24 के शाम करीबन 4.30 बजे अपने घर में थी इसकी बेटी तुलसी उर्फ रानू चैाहान स्वयं घर अंदर घर का दरवाजा बंद मृतिका चुनरी से म्यार में फांसी लगा ली थी। छटपटा रही थी जिसे परिजनों के साथ मिलकर नीचे उतारे और शासकीय अस्पताल घरघोडा लेकर आये। डाक्टर द्वारा चेक करने पर मृत होना बताये। मृतिका तुलसी उर्फ रानू चैहान की मृत्यु स्वयं के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने से मृत्यु हुआ है। मयूट का कारण अज्ञात है घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भर कर मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।