6 महीने से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें, अंधेरे में डूब रहा गांव का मुख्य मार्ग

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabr khuleaaam

तमता/ पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत तमता में पिछले छह महीनों से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे गांव के मुख्य मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है। ग्रामीणों की मानें तो शाम ढलते ही अंधेरे के कारण बाजार चौक से लेकर स्वामी आत्मानंद स्कूल तक के रास्ते पर चलना मुश्किल हो जाता है।बताया जा रहा है कि कांग्रेस शासनकाल में रूबन मिशन योजना के तहत गांव के प्रमुख स्थलों जैसे जगन्नाथ मंदिर, भोला साइकिल दुकान, गांधी चौक, बाज़ार पारा और स्कूल पारा में लाखों रुपये खर्च कर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई थीं। लेकिन बीते छह महीनों से इन लाइटों ने काम करना बंद कर दिया है।स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि तमता साप्ताहिक बाजार के दिनों में उन्हें टॉर्च जलाकर दुकानों का संचालन करना पड़ता है। वहीं, आगामी त्योहारों को देखते हुए स्थानीय लोग चिंतित हैं क्योंकि शाम के समय सड़क पर लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी और अंधेरे के कारण दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं।ग्रामवासियों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि इस समस्या को लेकर लापरवाह हैं और अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

वर्जन:स्ट्रीट लाइटें कुछ तकनीकी खराबी के कारण बंद हैं। मैकेनिक को बुला लिया गया है, जल्द ही सुधार कार्य पूरा कर लिया जाएगा।– सीता बाज, सरपंच, ग्राम पंचायत तमता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment