

डेस्क खबर खुलेआम


हीरालाल राठिया लैलूंगा से
लैलूंगा थाना के मोहनपुर मे बुजुर्ग दुकानदार की मौत होने की जानकारी मिली है प्राप्त जानकारी अनुसार मोहनपुर के दुकानदार राम सूखेन शर्मा पिता स्व लालमणि शर्मा उम्र 70 वर्ष निवासी मोहनपुर थाना लैलूंगा जो घर मे 30 वर्ष से अकेले रहता था आज सुबह से दुकान नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने सुचना परिजनों को दी। ग्रामीणों की सुचना पर परिजन मौके पर पहुँच कर घर के पीछे दिवार फांद कर घर मे घुसे। और देखे की राम सूखेन शर्मा पूजा कक्ष के पास मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। परिजनों की सुचना पर लैलूंगा पुलिस ने मृतक का मर्ग कायम कर जाँच मे जुट गई है।

