Desk khabar khuleaam
सरोज श्रीवास की खास रिपोर्ट
तमनार मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर के अंतराल में ग्राम पंचायत गोढ़ी बसा हुआ है। जहां पर कई वर्षों के बाद ग्रामीणों के आने जाने हेतु एक अच्छा 350 मीटर का सीसी रोड का सौगात जिंदल समाज कल्याण सी.एस.आर मद से प्राप्त हुआ है। और उस रोड निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट तमनार स्थानीय निवासी योगेश गुप्ता को मिला हुआ है। लेकिन योगेश गुप्ता तमनार स्थानी निवासी होने के कारण आज अपनी दबंगई से गुणवत्ताहीन रोड का निर्माण कर मोटी गाढी कमाई करने के फिराक में हैं ठेकेदार। ग्रामीणों का यह कहना है। क्योंकि आज जहा ग्राम पंचायत गोढ़ी वासियों को कई बरसों के तपस्या के बाद जहां जिंदल पावर समाज कल्याण सी. एस. आर मद के द्वारा सीसी रोड का सौगात मिला हुआ है। उस पर भी ठेकेदार के द्वारा घटिया रोड का निर्माण कर धाधली किया जा रहा है। और न हीं कंपनी की एस्टीमेट के हिसाब से कार्य किया जा रहा है ।और न तो सही तरीके से सीमेंट, गिट्टी, रेत का मिलावट किया जा रहा है । ना ही निर्माण किए हुए रोड पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जिसके चलते कई जगह दरारें भी पड़ गई है ।कई जगह रोड उखड़ने भी लगे हैं। जब इस घटिया रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों के द्वारा जिंदल पवार तमनार में फोन के माध्यम से शिकायत किया गया जिसके बाद जिंदल अधिकारी के द्वारा जिंदल कंपनी से सिविल इंजीनियर धर्मेश साव को भेजा गया जहा पर जिंदल सिविल इंजीनियर के द्वारा ग्रामीणों के समक्ष चल रहे रोड निर्माण का जायजा लिया गया।
जहा धर्मेश साव का भी यही कहना है । कि आज ऐसे कई जगह देखने को मिला है जहां पर ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है । और तो और रोड निर्माण पर पानी का छिड़काव भी ठेकेदार के द्वारा नहीं किया जा रहा हैं । जिसके चलते रोड पर आज कोई मजबूती दिखाई नहीं दे रहा है ।इन्हीं सब कार्य को देखते हुए धर्मेश साव के द्वारा ठेकेदार के सुपरवाइजर को समझाइए देते हुए कहा गया कि अगर काम आप लोगो से सही तरीके से नहीं हो पा रहा है । तो काम को आप यही ड्रॉप कर दे क्योंकि आपके घटिया निर्माण के चलते जिंदल जैसी बड़ी कंपनी बदनाम हो सकती है ।क्योंकि आज जिंदल पावर लिमिटेड अपने हर कार्य को वचनबद्ध तरीके से अच्छा से अच्छा कार्य करती है। जिसके चलते आज हर कोई जिंदल कंपनी का कार्य का सराहना करता। जिसके चलते आज पूरे क्षेत्र में ही नही यूं कहा जाए पूरे राज्य में जिंदल कंपनी की सराहना की जाती है। जिसके चलते आज कई सारे अवार्ड भी जिंदल ग्रुप आफ कंपनी को प्राप्त हुआ है। आज सभी ग्रामीणों के द्वारा जिंदल सिविल इंजीनियर के बातों से सहमत हुए। क्योंकि सिविल इंजीनियर का कहना है कि इस रोड निर्माण का क्वालिटी टेस्ट कराया जाएगा तभी ठेकेदार को फाइनल पेमेंट दिया जाएगा अन्यथा घटिया निर्माण पर जिंदल कंपनी कभी किसी ठेकेदार को फाइनल पेमेंट नहीं देती है यह कंपनी का नियम है।