इस आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चे बरामदे में बैठकर पढ़ने को मजबूर

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PicsArt 02 25 04.45.47

आंगनवाड़ी# डेस्क खबर खुलेआम

रायगढ़ जिले धरमजयगढ विकासखण्ड क्षेत्र में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का हालात काफी जर्जर हो चुके हैं, कहीं भवन के छत के प्लास्टर टुठ टुठ कर गिर रहे हैं,तो कई आंगनबाड़ी केंद्र भवन का दिवाल धंस रहे हैं, तो कहीं का आंगनबाड़ी केंद्र भवन भूत बंगला बनकर रह गई है!

IMG 20240225 WA0045

ऐसा ही एक मामला है, जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र भवन जर्जर हालत हो चुकी है। जिसमें प्रवेश करना यानि कभी भी अनहोनी का निमंत्रण देना।

IMG 20240225 WA0044


हम बात कर रहे हैं, धरमजयगढ विकासखण्ड के महिला एवं बाल विकास परियोजना कापू क्षेत्र के गोढ़ी खुर्द में बने आंगनबाड़ी केंद्र का जहां पर भवन की हालात जर्जर हो चुकी है।भवन में अध्ययन कराना खतरों से खाली नहीं है। और वहीं जर्जर भवन के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यारमोती राठिया द्वारा गांव के ही घर बरामदे को मांग कर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रही है! जहां पर कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी गांवों सन्नाटा पसरा हुआ है,कभी भूल से भी गांव में निरीक्षण करने लोगों का हालचाल पूछने तक नहीं पहुंचते, ग्रामीणों का कहना है, चुनाव के समय में जनप्रतिनिधियों द्वारा हमारे आंगन में इतने बार पधारते हैं, कि उनके आने पर हमारे काम धंधा चौपट कर जाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनके दर्शन दुर्लभ हो गई है। और आगे उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन का हालात काफी लम्बे समय जर्जर हो चुकी है।
‘संबंध में ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से जानकारी ली गई,तो उन्होंने कहा कि “हमारे द्वारा कई बार विभागीय अधिकारीयों को सुचना दी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई!” लेकिन साफ शब्दों में कहें तो आंगनबाड़ी केंद्रों का सुध लेने वाले विभागीय कर्मचारी हों चाहे या फिर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सभी अपने जिम्मेदारियों से भागते नजर आ रहे हैं! और वहीं सवाल उठता है, कि आखिरकार विकसित ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों भवनों का ऐसी दुर्दशा क्यों? महिला एवं बाल विकास परियोजना आला-अधिकारी कर्मचारी समय समय-समय पर निरीक्षण क्यों नहीं करते! और मासूम बच्चों स्वास्थ्य, शिक्षा पर कोई ध्यान क्यों नहीं!

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment