आंगनबाड़ी की जगह उचित मूल्य की दुकान में पढ़ने को मजबूर बच्चे , जवाबदार नही दे रहे ध्यान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240114 WA0079

तमता। आंगनबाड़ी भवन जर्जर हालात में हो गई है इसलिए बच्चो को उचित मूल्य की दुकान में पढ़ाया जा रहा है जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बालाझर के पंचायत भवन के पास बने 20 साल पूर्व आंगनबाड़ी भवन जो की इस समय जर्जर हो चुका है और बरसात के दिनों में पानी भी टपकता है इसी वजह से बच्चो को पीछले दो सालों से उचित मूल्य दुकान में संचालित किया जा रहा है। इस आंगनवाड़ी केंद्र में कुल बच्चो की दर्ज संख्या 24 है जो कि प्रति दिन 10 से 12 ही बच्चे आते है ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना कई बार आंगनबाड़ी भवन निर्माण करने हेतु विभाग को दी गई है इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment