डेस्क खबर खुलेआम
हीरालाल राठिया
गाँव के लोगों से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी राधे राठिया के लिए मांगा वोट
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय का आज लैलूंगा के बनेकेला आगमन हुआ । कौशल्या साय के आगमन पर बनेकेला के ग्रामीण व माँ दुर्गा मंदिर समिति के लोगो ने ढोल ताशे मंदार के ताल से स्वागत किया ।
बता दे कि धर्मपरायण कौशल्या साय के बनेकेला पहुचने के बाद सर्वप्रथम मा दुर्गा के मंडी पहुँची जहां पुजारी ने कौशल्या साय को माँ दुर्गा का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराया । कौशल्या साय ने नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा से प्रदेश की सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की है ।
कौशल्या साय का स्वागत फूल माला , गुलदस्ता भेंट कर किया गया तत्पश्चात उपस्थित लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि माँ ने सभी को जन्म दिया माँ की शक्ति अपरंपार है । सभी लोगों को पूजा पाठ करने का संदेश दिया है ।
कार्यक्रम में कौशल्या साय के साथ बनेकेला के गणमान्य नागरिक , मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम समाप्ति पश्चात कौशल्या साय ने ग्रामीण मतदाताओं से भाजपा से रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में मतदान करने की अपील किया ।