मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी कौशल्या साय बनेकेला में पहुँची माता की दरबार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240415 WA0058

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया

गाँव के लोगों से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी राधे राठिया के लिए मांगा वोट

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय का आज लैलूंगा के बनेकेला आगमन हुआ । कौशल्या साय के आगमन पर बनेकेला के ग्रामीण व माँ दुर्गा मंदिर समिति के लोगो ने ढोल ताशे मंदार के ताल से स्वागत किया ।

IMG 20240415 WA0051

बता दे कि धर्मपरायण कौशल्या साय के बनेकेला पहुचने के बाद सर्वप्रथम मा दुर्गा के मंडी पहुँची जहां पुजारी ने कौशल्या साय को माँ दुर्गा का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराया । कौशल्या साय ने नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा से प्रदेश की सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की है ।

IMG 20240415 WA0062

कौशल्या साय का स्वागत फूल माला , गुलदस्ता भेंट कर किया गया तत्पश्चात उपस्थित लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि माँ ने सभी को जन्म दिया माँ की शक्ति अपरंपार है । सभी लोगों को पूजा पाठ करने का संदेश दिया है ।

IMG 20240415 WA0063

कार्यक्रम में कौशल्या साय के साथ बनेकेला के गणमान्य नागरिक , मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम समाप्ति पश्चात कौशल्या साय ने ग्रामीण मतदाताओं से भाजपा से रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में मतदान करने की अपील किया ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment