डेस्क खबर खुलेआम
करण कप विजेता कोलम भोपाल उपविजेता तमनार तृतीय विजेता बोबा 11
विजेता टीम धरतीमाता को नमन करें उपविजेता टीम आगे अच्छे खेलकर विजेता बनें- कौशल्या साय
तमनार – करण कप तमनार 2023 -24 का छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के धर्मपत्नि श्रीमती कौशल्या साय राष्ट्रीय अध्यक्ष कंवर समाज के मुख्य आतिथ्य,मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र तोषेन्द्र साय के विशिष्ट आतिथ्य में विजेता कोलम भोपाल उपविजेता तमनार तृतीय विजेता बोबा 11को पुरुस्कृत किया गया।
सर्वप्रथम सर्वोदय नवयुवक मंडल पटनायक मोहल्ला समस्त ग्रामवासी तमनार द्वारा आयोजित करण कप स्पर्धा में पधारे अतिथियों का आतिशबाजी गाजे बाजे के साथ पुष्पगुच्छो से भव्य स्वागत किया गया।
श्रीमती कौशल्या साय जी ने हाई स्कूल मैदान तमनार में सांसद मद से भव्य मंच,जेएसपी फाउंडेसन जेपीएल तमनार से गैलेरी निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया।
श्रीमती कौशल्या साय ने खेल खिलाड़ियों व आयोजन समिति को अंतर्राज्जीय क्रिकेट स्पर्धा करण कप व नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते कहाकि खेल में हार जीत होते रहता है हमे दोनों में आनन्द लेना चाहिए। विजेता टीम धरतीमाता को नमन करें जिनके लिए तालियां बजीं और उपविजेता टीम आगे अच्छे से खेलकर विजेता बनें। सूर्यदेव उगता है तो लाल डूबता है तो लाल रहता है हमें सुख दुख का सामना करते आगे बढ़ना है।
उन्होंने 22 जनवरी को हर घर के आंगन में गोबर लिपाई कर रंगोली आरती सजाकर 5 दीप जगमग कर दीपोत्सव मनाने आग्रह किया गया।
करण कप के संस्थापक विश्वास पटनायक ने छतीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री के धर्मपत्नि श्रीमती कौशल्या साय,सुपुत्र तोषेन्द्र साय अन्य अतिथियों का पधारने व समिति द्वारा निर्विघ्न सम्पन्न कराने पर बधाई दिए । उन्होंने आगामी वर्ष हेतु मुख्यमंत्री सपरिवार को पधारने का आग्रह किया गया।
पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया ने हाई स्कूल मैदान में मंच निर्माण हेतु रायगढ़ सांसद साय जी द्वारा 10 लाख रुपये सौगात एवं गैलेरी निर्माण हेतु जेएसपी फाउंडेशन जेपीएल तमनार द्वारा 20 लाख प्रदाय की श्रीमती कौशल्या साय के हाथों शिलान्यास करने पर आभार प्रकट करते खिलाड़ियो को राज्य व राष्ट्रीय स्तर में खेलने एवं आयोजन समिति को भव्य व बेहतर आयोजन हर साल करते रहने बधाई दी गई। मानस वक्ता गोकुलानन्द पटनायक,समाजसेवी अश्वनी पटनायक,गुरूपाल सिंह भल्ला,भाजपा मंडल अध्यक्ष जतिन्द्र साव द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया।
फायनल मैच में तमनार ने पहले बल्लेबाजी करते 36 रन बनाये जिसका पीछा करते कोलम भोपाल के बल्लेबाजों ने 4 ओवर में ही 7 विकेट से मुकाबला को एकतरफा बनाकर फायनल मैच जीत लिया।वहीं तृतीय पुरुस्कार हेतु बोबा 11 विरुद्ध समकेरा में बोबा 11 ने 50 रन से मैच जीता।
प्रथम पुरस्कार कोलम भोपाल को 1लाख 51 हजार रुपये व करण कप,द्वितीय पुरस्कार तमनार को 61 हजार रुपये व करण कप,तृतीय पुरुस्कार बोबा 11 को 15 हजार रुपये व करण कप मेंन ऑफ दी सीरीज नवीन तमनार,मेन ऑफ दी मैच रामजी,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सोम बोहिदार,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आनंद भोपाल,बेस्ट केचर विकास यादव,बेस्ट कॉमेंटेटर दुलेंद्र पटेल,रोहन पटनायक,बेस्ट दर्शक सत्यनारायण बोहिदार,बेस्ट अंपायर मनोज बोहिदार,उमेन्द्र देवता,विनोद बोहिदार,विवेक बोहिदार, शेखर देवता,कृष्णकांत,योगेंद्र,राकेश गुप्ता,,खेल प्रमुख विनय बोहिदार,संयोजक राज पटनायक,बेस्ट स्कोरर आशीष साव,उज्ज्वल गुप्ता,गौरव साहू,,पूर्व संयोजक द्वय दीपक पटनायक,अदैत अपूर्व करण,अजय दास,सजावट राज टेंट,रंग रोगन जेपीएल,पेंटिंग किरण,प्रचार प्रसार नायक आर्ट्स न्यूज़,वाद्य यंत्र डीजे साउंड लक्ष्मी डीजे साउंड,मनमोहक नृत्य प्रस्तुति हेतु नागपुर के नृत्यांगनाओं सीमा रेखा,पानी व्यवस्थाक अन्य को सम्मानित किया गया।
क्रिकेट स्पर्धा में स्थानीय उद्योग,पुलिस प्रशासन,पत्रकार गणो, स्थानीय व्यवसायियो का सराहनीय योगदान रहा।
संयोजक राज पटनायक द्वारा समस्त अतिथियो,खेलप्रेमियों का गरिमामयी उपस्थिति व निर्विघ्नं भव्य आयोजन हेतु प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालो का आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा किया गया।
फायनल मैच पुरुस्कार वितरण समारोह में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के धर्मपत्नि श्रीमती कौशल्या साय राष्ट्रीय अध्यक्ष कंवर समाज,तोषेन्द्र साय,पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया,अश्वनी पटनायक,गोकुलानन्द पटनायक,गुरूपाल भल्ला,संतीश बेहरा,विश्वास पटनायक,जतिन्द्र साव,विनायक पटनायक,गजेंद्र रावत,राजेश रावत,ऋषीकेश शर्मा,प्रवीण द्विवेदी,राजकुमार डनसेना,गीतांजली पटनायक,सरपंच गुलापी सिदार,बीडीसी ममता साव,सरपंच उमावती राठिया,श्यामा उरांव,सुचित्रा राजपूत,सहोद्रा साव,शीला साव,कल्पना कुम्भकार,रामचरण कुम्भकार,कैलाश पटनायक,हरेराम सिदार,सुरेंद्र साव,रूपचन्द गुप्ता,संजय पटनायक जीवन पटनायक,देवार्चन पटनायक,जयराम सिदार,भरत सिदार,उग्रसेन साव अन्य अतिथियों हजारो खेलप्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।