मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया निवास से सड़क सुरक्षा हेलमेट जागरूकता रैली और अंजोर रथ को रवाना किया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दोपहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, चार पहिया में सीट बेल्ट जरूर लगाएं, नशे में गाड़ी न चलाएं और सड़क पर लापरवाही से न चलें। एक छोटी सी चूक से कई जिंदगियां दाव पर लग जाती हैं।
अतः अपने साथ साथ दूसरों के घर परिवार का भी सोचें और जिम्मेदारी पूर्वक यातायात नियमों का पालन करें। 34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत प्रदेश भर में यातायात जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। नवा अंजोर रथ में वीडियो फिल्म के माध्यम से सड़क सुरक्षा और साइबर सिक्योरिटी के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति आम जनता को जागरूक किया जाएगा। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ विधायक पत्थलगांव गोमती साय , जिला पंचायत सदस्य जशपुर सालिक साय गणमान्य नागरिकों ये साथ स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौजूद रहे।