रायगढ़ से चलने वाले छाबड़ा बस की मनमानी , परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया गंभीर आरोप …. जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240402 WA0052

डेस्क खबर खुलेआम

प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के मद्देनजर उनके लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एड़ी चोटी का हर सम्भव प्रयास कर रहे है परंतु वही रायगढ़ जिले में बस संचालक की मनमानी चरम पर है सामारुमा की छात्रा प्रियंका शर्मा पिता शशी भूषण शर्मा , गणेश यादव याद‌व पिता फूल कुमार यादव जो घरघोड़ा स्थित कालेज में BSC में पढ़ाई कर रही है ने बताया कि छात्राओं की फायनल परीक्षा सुरु हो गई है परीक्षा समय सुबह 7:00 AM से 10:00 है

छात्राओं ने आरोप लगाया है कि रायगढ़ से घरघोडा मार्ग में चलने वाले C5 15 AB 1711 छाबरा है जोकि परिक्षा देने वाले बच्चो के लिए नही रोकते है छात्रओं ने समाचार के माध्यम से जिला प्रशासन से भावनात्मक अपील के साथ मामले पर कठोर कार्यवाही की मांग की है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment