प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के मद्देनजर उनके लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एड़ी चोटी का हर सम्भव प्रयास कर रहे है परंतु वही रायगढ़ जिले में बस संचालक की मनमानी चरम पर है सामारुमा की छात्रा प्रियंका शर्मा पिता शशी भूषण शर्मा , गणेश यादव यादव पिता फूल कुमार यादव जो घरघोड़ा स्थित कालेज में BSC में पढ़ाई कर रही है ने बताया कि छात्राओं की फायनल परीक्षा सुरु हो गई है परीक्षा समय सुबह 7:00 AM से 10:00 है
छात्राओं ने आरोप लगाया है कि रायगढ़ से घरघोडा मार्ग में चलने वाले C5 15 AB 1711 छाबरा है जोकि परिक्षा देने वाले बच्चो के लिए नही रोकते है छात्रओं ने समाचार के माध्यम से जिला प्रशासन से भावनात्मक अपील के साथ मामले पर कठोर कार्यवाही की मांग की है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।