प्रा.शा कसैया में उल्लास मेला का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा – 8 सितम्बर 24 को प्राथमिक शाला कसैया में उल्लास मेला रायपुर का सीधा प्रसारण वार्ड के सेवानिवृत्त शिक्षकों उद्धव प्रसाद बारीक वेदराम राठिया शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सुखसिंह राठिया सदस्य भारत लाल बिशी करुणाकर भोय हर्षलता भोय निर्मला भोय स्वयंसेवी शिक्षक लोकेश कुमार राठिया हेमलता प्रधान विजय कुमार बिशी निलाद्री भोय, कुशल प्रशिक्षक बाबूलाल धृतलहरे, सपना एक्का, वार्ड के असाक्षर फूलसिंह यादव, सुकमती यादव, रुक्मिन यादव, घसियानो राठिया, शाला के प्रधान पाठक मनीष बोहिदार, BPO आशीष शर्मा एवं शालेय बच्चों की उपस्थिति में देखा गया।

आज उपस्थित जनसमुदाय द्वारा उत्साह, आनंद एवं उमंग के साथ पूरे कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। आज के कार्यक्रम में ही प्राथमिक शाला कसैया में संकुल प्राचार्य एवं वार्ड प्रभारी श्री हरिश्चन्द्र बेहरा की उपस्थिति में साक्षरता केन्द्र की शुरुआत की गई। बेहरा ने अपने उदबोधन में जन- जन को साक्षर बनाने के संकल्प को दोहराया एवं साक्षरता केन्द्र के साज – सज्जा एवं वार्ड में वातावरण निर्माण के लिए संस्था में कार्यरत सहायक शिक्षिका सपना एक्का एवं प्रधान पाठक मनीष बोहिदार की भूरी भूरी प्रशंसा की। आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुन्दरमणी कौंध विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं मनोज प्रधान का मार्गदर्शन रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment