
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
तमता। ग्राम पंचायत तमता में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया l भक्त योगेश यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तमता के प्राचीन श्री जगरनाथ मंदिर परिसर में बड़े ही भक्ति भाव एवं उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी झालरों, फूलों और रोशनी से भव्य से सजाया गया था l

जहां मंदिर परिसर में पूरे गांव की छोटी, बड़ी बालिकाओं व महिलाओं एवं युवाओ द्वारा दिन भर व्रत कर साम को सभी अपना अपना पूजा की थाली सजा कर पहुंचे थे ।जहां मंदिर के पुजारी प्रमोद वैष्णव द्वारा विधि वत पूजा पाठ व मंत्र पढ़ कर जन्माष्टमी का आयोजन को सम्पन्न किया।जहां भक्तों ने जय श्री कृष्ण की जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।जिसके बाद शनिवार की मध्यरात्रि में भगवान श्री कृष्ण की बाल रूप में जन्म हुआ।जिसके बाद भक्तों ने भगवान की जयकारे लगाते हुए नंदलाला के रूप में सजे भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री, फल, मेवे और पंचामृत का भोग लगाया गया। जिसके बाद भगवान की भव्य पालकी सजाई गई जिसमें बारी बारी से भक्तों ने झूला झुलाकर आनंद लिया।*पूजा के पश्चात केसला पाठ फाउंडेशन द्वारा भगवान श्री कृष्ण को लड्डू का भोग लगाया गया इन लोगों का रहा अहम योगदान*संस्था के अध्यक्ष शशी यादव, रोहित वैष्णव, नारायण यादव, मनीष शर्मा, मोंटू शर्मा, गणेश यादव, अरुण होता,योगेश, राहुल, रमेश, अंकित, जनक, हुरदानंद, प्रियांशु एवं गणेश,नीलांबर, प्रवीण नंदे के द्वारा महत्व पूर्ण योगदान दिया और मंदिर में आए भक्तों को महा प्रसाद का वितरण किया lजन्माष्टमी में मौके पर मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया जहां सैकड़ों की संख्या में बच्चे, महिलाएं, पुरुषों व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे और प्रसाद ग्रहण किया l
