

गिरफ्तार# डेस्क खबर खुलेआम संदीप केशरवानी



आरोपी के कब्जे से 08 नग मोटर सायकल बरामद।
आरोपी द्वारा चोरी किये गये मोटर सायकल को परिवर्तित व रंग बदलकर बेचने के फिराक में
जिला जीपीएम में हो रहे लगातार मोटर सायकल चोरी में दिनांक 04 फरवरी 24 के रात्रि एवं 12 जनवरी 2024 के दिन में साप्ताहिक बाजार पेण्ड्रा से चोरी हुये मोटर सायकल टी.वी.एव. अपाचे व हीरो होंडा, स्पलेंडर प्लस, के पतासाजी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के निर्देश में एस.डी.ओ.पी. श्याम सिदार के पर्यवेक्षक पर थाना पेण्ड्रा पुलिस व साइबर सेल की टीम गठित की गई थी, मुखबीर सूचना पर राकेश पनिका पिता तुलसी पनिका उम्र 43 वर्ष सा. अमलई मध्य प्रदेश से पूछताछ करने पेण्ड्रा सप्ताहिक बाजार व अन्य जगह से 08 नग चोरी करना चोरी किये मोटर सायकल में से 04 नग मोटर सायकल अंसारी आटो पार्टस के मालिक अब्दुल हलील उर्फ राजा निवासी धनपुरी के पास बेचना बताया उक्त 08 नग मोटर सायकल में से आरोपी राकेश कुमार पनिका के कब्जे से 04 नग व आरोपी अब्दुल हलील उर्फ राजा के कब्जे से 04 नग मोटर सायकल जुमला 08 नग मोटर सायकल बरामद किया गया, तथा माल मशरूका को जप्त कर आरोपियेां केा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
आरोपी-01 राकेश कुमार पनिका पिता तुलसी राम पनिका उम्र 43 वर्ष साकिन धनपुरी नम्बर 03 सुभाष स्टेडियम के पीछे नाला टोला वार्ड नम्बर 13 थाना अमलई जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश , आरोपी-02 अब्दुल हलील उर्फ राजा पिता अब्दुल रहीम उम्र 28 वर्ष साकिन धनपुरी वार्ड नम्बर 22 पोस्ट धनपुरी थाना अमलई जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश है आरोपी राकेश कुमार पनिका आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश के अमलई, बुढार, सोहागपुर, थाने में 420, मारपीट व अपहरण का अपराध दर्ज है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पेण्ड्रा निरीक्षक नवीन कुमार बोरकर, प्रधान आरक्षक 35 राजेन्द्र भारद्वाज व साइबर सेल प्रभारी सुरेश धु्रव, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, आरक्षक सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आर. महेन्द्र परस्ते, आर. राजेश शर्मा, व टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

