गोली कांड का आरोपी भागने के फिराक में एअरपोर्ट से किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240305 WA0015 1

गिरफ्तार#डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

दिनांक 04मार्च को क़रीब १२ बजे संजय नगर।खरसिया में आपसी विवाद को लेकर आरोपी आम आदमी पार्टी नेता अमर अग्रवाल द्वारा एयर गन से संजय नगर निवासी गोपालगिरी पर हमला किया गया जिससे उसके सर के पीछे चोट आई। आहत को रायगढ़ रेफर किया गया है जिसकी स्थिति अभी सामान्य है। मामले का संज्ञान लेते हुए अपराध क्रमांक 134/24 धारा 294,307,506 IPC, 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासजी प्रारंभ किया गया। जाँच क्रम में मालूम हुआ की आरोपी दिल्ली भागने का प्लान बना रहा है। मामले में रायगढ़ पुलिस एवं रायपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment