---Advertisement---

ब्रेजा गैंग का कहर …. घर वाले मौजूद …. 14.5 लाख की चोरी …. वारदात सीसी टीवी में कैद

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1599355

खबर खुलेआम

रायगढ़ जिला में इस समय कार से चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है कुछ दिन पूर्व घरघोड़ा में गिरोह के द्वारा एक रात में 4 से 5 घरों में चोरी कि वारदात को अंजाम दिया गया। वही छाल क्षेत्र में भी चारपहिया वाहन से सक्रिय चोर गिरोह ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। छाल थाना क्षेत्र के कूड़ेकेला गांव में शुक्रवार देर रात सफेद रंग की ब्रेजा कार से पहुंचे पांच शातिर चोरों ने बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग किनारे स्थित रामकृपाल साव के मकान से करीब 2.5 लाख रुपये नगद व 12 लाख रुपये से अधिक के सोना–चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

हैरानी की बात यह रही कि वारदात के समय घर के अंदर परिजन जाग रहे थे, फिर भी चोर बेखौफ होकर चोरी कर फरार हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर के सदस्य रात में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान परिवार का एक सदस्य विनीत साव रात लगभग 10 बजे जरूरी काम से बाहर गया और देर से लौटने की वजह से घर के बाहर ताला लगाकर चला गया।

इसका फायदा उठाते हुए रात करीब 12:40 बजे गांव की बस्ती से गुजरते हुए एक सफेद ब्रेजा कार में सवार लगभग पांच लोग मौके पर पहुंचे। चोरों ने पहले घर का ताला तोड़ा, फिर बगल के घर का दरवाजा कुंडी से बंद कर दिया और भीतर घुस गए।घर के सामने वाले कमरे में विनीत साव की मोबाइल दुकान है, जहां वह रात में सोता भी है। विनीत के अनुसार, उसी कमरे के काउंटर से चोर 2.5 लाख रुपये नगद और 12 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लेकर फरार हो गए। बताया गया कि विनीत की शादी 6–8 महीने पहले हुई है और उसकी पत्नी विदेश में नौकरी करती है, जिस कारण वह अपने अधिकांश कीमती सामान दुकान में ही रखता था।

परिजनों का कहना है कि टीवी चालू था और वे जाग रहे थे, इसके बावजूद चोर घर के अंदर दाखिल हुए और बाहर से ही चोरी कर निकल गए। किसी को भनक तक नहीं लगी। सदस्यों ने आशंका जताई कि यदि अचानक आमना-सामना हो जाता तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी।वारदात की जानकारी मिलते ही परिजनों ने डायल 112 पर संपर्क किया, लेकिन छाल थाना क्षेत्र का 112 वाहन ब्रेकडाउन होने के कारण कोई सहायता नहीं मिल सकी। बाद में थाना को सूचना दी गई। शनिवार सुबह से छाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बहरहाल पुलिस जाँच में जुट गई है।

1564426

लोगों का कहना है कि अंधेरा होते ही चारपहिया वाहनों से घूम-घूमकर चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment