

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़ / प्रदीप धोबा घरघोड़ा
रायगढ़ जिला में इस समय कार से चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है कुछ दिन पूर्व घरघोड़ा में गिरोह के द्वारा एक रात में 4 से 5 घरों में चोरी कि वारदात को अंजाम दिया गया। वही छाल क्षेत्र में भी चारपहिया वाहन से सक्रिय चोर गिरोह ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। छाल थाना क्षेत्र के कूड़ेकेला गांव में शुक्रवार देर रात सफेद रंग की ब्रेजा कार से पहुंचे पांच शातिर चोरों ने बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग किनारे स्थित रामकृपाल साव के मकान से करीब 2.5 लाख रुपये नगद व 12 लाख रुपये से अधिक के सोना–चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
हैरानी की बात यह रही कि वारदात के समय घर के अंदर परिजन जाग रहे थे, फिर भी चोर बेखौफ होकर चोरी कर फरार हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर के सदस्य रात में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान परिवार का एक सदस्य विनीत साव रात लगभग 10 बजे जरूरी काम से बाहर गया और देर से लौटने की वजह से घर के बाहर ताला लगाकर चला गया।
इसका फायदा उठाते हुए रात करीब 12:40 बजे गांव की बस्ती से गुजरते हुए एक सफेद ब्रेजा कार में सवार लगभग पांच लोग मौके पर पहुंचे। चोरों ने पहले घर का ताला तोड़ा, फिर बगल के घर का दरवाजा कुंडी से बंद कर दिया और भीतर घुस गए।घर के सामने वाले कमरे में विनीत साव की मोबाइल दुकान है, जहां वह रात में सोता भी है। विनीत के अनुसार, उसी कमरे के काउंटर से चोर 2.5 लाख रुपये नगद और 12 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लेकर फरार हो गए। बताया गया कि विनीत की शादी 6–8 महीने पहले हुई है और उसकी पत्नी विदेश में नौकरी करती है, जिस कारण वह अपने अधिकांश कीमती सामान दुकान में ही रखता था।
परिजनों का कहना है कि टीवी चालू था और वे जाग रहे थे, इसके बावजूद चोर घर के अंदर दाखिल हुए और बाहर से ही चोरी कर निकल गए। किसी को भनक तक नहीं लगी। सदस्यों ने आशंका जताई कि यदि अचानक आमना-सामना हो जाता तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी।वारदात की जानकारी मिलते ही परिजनों ने डायल 112 पर संपर्क किया, लेकिन छाल थाना क्षेत्र का 112 वाहन ब्रेकडाउन होने के कारण कोई सहायता नहीं मिल सकी। बाद में थाना को सूचना दी गई। शनिवार सुबह से छाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बहरहाल पुलिस जाँच में जुट गई है।

लोगों का कहना है कि अंधेरा होते ही चारपहिया वाहनों से घूम-घूमकर चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।













