डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल
धरमजयगढ़। आज धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में फिर सर्पदंश से पीड़ित एक युवक की झाड़फुंक के चक्कर में जान चली गई।आपको बता दे की घटना प्रेमनगर निवासी कोमल अगरिया पिता मंगल सिंह उम्र तकरीबन 22 वर्ष बीती रात अपने घर में जमीन पर सोया हुआ था
इसी दरमियान एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया जिसके बाद युवक के घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनके द्वारा पीड़ित युवक को झाड़फुंक के लिए नरकलो गांव ले जाया गया और युवक की हालत में सुधार होने के बजाय उसकी तबियत और बिगड़ने लगी तो अंत में उसे आज सुबह 5 बजे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया जहा से उसे इलाज के लिए रायगढ़ रिफर किया गया तो रास्ते में गेरसा के पास उसकी मौत हो गई।