---Advertisement---

BREKING: बीते दिनों हुई हाथी शावक की मौत के मामले में फारेस्ट गार्ड सस्पेंड

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230707 WA0022

डेस्क खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में बीते दिनों हुए एक हाथी शावक की मौत के मामले में संबंधित फारेस्ट गार्ड धनाराम राठिया को निलंबित कर दिया गया है। धरमजयगढ़ डीएफओ ने इस संबंध में आदेश जारी किया हैं। जिसमे फारेस्ट गार्ड के द्वारा कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही की वजह से हाथी की मौत होने की स्थिति निर्मित हुई।बीट गार्ड को निलंबित किए जाने के इस आदेश में कहा गया है कि बीते 15 जून को छाल वन परिक्षेत्र के पुरुंगा इलाके के कम्पार्टमेंट नंबर 564 आरएफ में एक शावक हाथी की मौत हुई थी।

IMG 20230707 WA0023

शव का पीएम करने वाले पशु चिकित्सकों की टीम ने बताया कि इस हाथी की मौत दो दिन पहले हो गई थी। आदेश में कहा गया है कि चूंकि यह मामला दो दिन विलंब से संज्ञान में आया, इस तरह परिसर का सतत भ्रमण नहीं करने के कारण जंगली हाथी की मृत्यु की स्थिति निर्मित हुई।यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम की धारा 3 (1) के विपरीत गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है। जिसके कारण फारेस्ट गार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में फारेस्ट गार्ड धनाराम राठिया का मुख्यालय कापू रेंज कार्यालय निर्धारित किया गया है। बता दें कि बीते 15 जून को छाल रेंज के पुरूगा परिसर के चौकढोढ़ा नामक स्थान पर एक हाथी शावक का शव मिला था। इस मामले में धरमजयगढ़ डीएफओ ने हाथी की मौत का प्रथमदृष्टया कारण आपसी संघर्ष को बताया था।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment