डेस्क खबर खुलेआम
5 अगस्त 24 के शाम नगर निरीक्षक सुखनंद पटेल को मुखबीर से मेन पोस्ट ऑफिस रायगढ़ के पास एक व्यक्ति द्वारा सट्टा-पट्टी लिखने की सूचना मिली । थाना प्रभारी द्वारा गस्ती प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया और आरक्षक हेतराम सिदार को टाऊन पेट्रोलिंग के साथ जाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया ।
कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मौके पर रेड कार्रवाई कर सट्टा पट्टी लिखने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने अपना नाम कादीर खान पिता शेक रहीम खान उम्र 52 वर्ष साकिन चांदमारी भवानी शंकर मंदिर के पास रायगढ़ का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 05 सट्टा पट्टी, एक डॉटपेन, एक लाईनदार कापी, नकदी रकम 4,250/- रूपये की जप्ती पुलिस टीम द्वारा गवाहों के समक्ष की गई है । आरोपी पर थाना कोतवाली में धारा 06 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है ।