डाक खबर खुलेआम
छात्र जीवन से राजनीति की सुरुवात करने वाले भूषण वैष्णव किसी परिचय के मोहताज नही है । अपने छात्र जीवन मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुनकुरी में कालेज के प्रथम वर्ष में ही निर्विरोध सचिव के पद पर चुने गए । छात्र राजनीति के पश्चात पश्चात् छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आशिर्वाद से भारतीय जनता पार्टी में सन् 2000 से प्राथमिक सदस्य युवा मोर्चा का संवाद प्रमुख,मंडल मंत्री मंडल महामंत्री मंडल अध्यक्ष दो बार लगातार अभी वर्तमान समय में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं दोकड़ा मंडल के टाटीडांड़ बुथ पालक के पद के दायित्व निभाते हुए पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं। भूषण वैष्णव मुख्यमंत्री परिवार के चेहतों में है साय परिवार के प्रति सदैव समर्पण भाव रहा है
भूषण वैष्णव से पूछा गया कि सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी में अपना गुरु किसे मानते हैं तो उन्होंने अपने राजनीतिक गुरू छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सबसे करीबी रहे साथी स्वर्गीय पुरंदर यादव दोकड़ा को याद करते हुए भावुक हो गए और बताया की उस समय मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग नहीं हुआ था और कांग्रेस की आक्रांता सरकार का दबाब चल रहा था और दबाव के कारण ज्यादा कार्यकर्ता नहीं मिल पा रहे थे , तब स्वर्गीय पुरंदर यादव जी ने मुझे पार्टी की सेवा के लिए तैयार किया था।
वर्तमान समय मे मुख्य विष्णु देव साय के आशीर्वाद और जशपुर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय के साथ साया बनकर भाजपा की सेवा में जुटे हुए है ।