बायपास में बाईक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोका , एक कि मौत….

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

घरघोड़ा बायपास में कल रात 11 बजे के आसपास बाईक सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारा है जिसमे एक युवक कि मौत हो गई है जानकारी अनुसार घरघोड़ा से कंचनपुर जाने वाले बायपास में एनटीपीसी कंचनपुर गेट के पास अज्ञात वाहन बाईक सवार युवकों को ठोंक दिया टक्कर में एक युवक कि मौके पर मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार किशन यादव पिता जुगनू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी हमाल पारा खरसिया हा मु वार्ड 2 घरघोड़ा अपने साथी अजय भट्ट और शुभम केंवट निवासी खरसिया के साथ अपने मोटरसाइकिल से छाल रोड बायपास से कंचनपुर रोड से होते हुए घरघोड़ा कि तरफ आने के समय अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया । टक्कर से किशन यादव को गंभीर चोट लगी थी। घटना के बाद साथ में सवार दो युवक मौके से भाग गये थे । घटना कि सुचना पर डायल 112 मौके पर पहुंचकर घायल किशन यादव को घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल पहुँचने के बाद डाक्टर ने किशन यादव को मृत घोषित कर दिया। परिजनों कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।

घरघोड़ा थाना के एसआई खेमराज पटेल ने बताया कि प्रथम दृस्टिया युवक कि मौत सडक हादसे में होना प्रतीत होता है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment