साय सरकार ने पुलिस भर्ती को लेकर लिया बड़ा फैसला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2024 01 12 20 27 39 63 965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4 2

छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक पद हेतु परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है । राज्य शासन द्वारा अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में पुरूष अभ्यर्थियों को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
FB IMG 1705541049514

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला पुलिस आरक्षक संवर्ग में भर्ती के लिए वर्ष 2018 में 2259 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इसके पश्चात लगभग 5 वर्ष उपरांत दिनांक 04/10/2023 को जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है। निश्चित ही प्रदेश में साय सरकार के निर्णय से प्रदेश के युवाओं में नई उर्जा का संचार होगा ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment