BIG BREAKING – रेंगती मौत ने 2 लोगो को उतारा मौत के घाट …. कोबरा को घर से निकलते समय 2 लोगो को काटा , एक की मौके पर मौत दूसरे की इलाज के दौरान हुई मौत … पुलिस जाँच में जुटी

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230706 131825

बरसात के महीने की सुरुवात होते ही जहरीले रेंगती हुई मौत बाहर निकल रहे है वही लोगो के द्वारा खेती किसानी के साथ घर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है । आज घर मरम्मत के दौरान ग्राम चिर्रामुड़ा में जहरीले साँप कोबरा के काटने से 2 लोगो की मौत हो गई है ।

बात दे कि तमनार क्षेत्र के ग्राम चिर्रामुड़ा मृतक रविनाथ साहू पिता आत्माराम साहू 35 वर्ष चिर्रामुड़ा निवासी डेविड साहू के घर काम करने गया थ काम करने के बाद वही पास में बैठा था मृतक की भाभी कुंती साहू आकर बताई की घर मे साँप घुस गया है उसे निकालने के लिए मृतक रविनाथ साहू के साथ रामनरेश सिदार अपने भाभी के घर गए , साँप को निकलने के दौरान जहरीले साँप कोबरा ने मृतक उसके रामनरेश सिदार को काट लिया । रविनाथ को जिसका इलाज के घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया था ईलाज के दौरान रविनाथ की मौत हो गई। घरघोड़ा पुलिस सूचना रिपोर्ट पर शव पंचनामा कार्यवाही कर विवेचना में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है । वही दूसरे ब्यक्ति राम नरेश सिदार की मौके पर ही मौत होने की जानकारी मिल रही है । रामनरेश सिदार की मौत पर तमनार थाना ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम पर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment