बिचौलियों पर तहसीलदार कि बड़ी कार्यवाही , कुडूमकेला सहित 4 गाँव में 211 बोरा अवैध धान किये जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा / तहसील घरघोडा में उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी सुचारू रूप से संचालित की जा रही है । नए वर्ष के आगमन के पूर्व धान उपार्जन केंद्रों में धान की आवक और तेज होने वाली है। जहां एक ओर प्रशासन उपार्जन केंद्रों में सारी तैयारियां पूरी करने में लगा है वही दूसरी ओर अवैध धान की आवक रोकने के लिए निगरानी दल सक्रिय हो गये है। कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल द्वारा अवैध धान की आवक रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखे जाने के स्पष्ट निर्देश सभी सम्बन्धित विभागो को दिए गए है । इसी क्रम में आज अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 4 मामलो में 211 बोरी धान जब्त किया गया। ग्राम बहिरकेला में जांच दल द्वारा अशोक कुमार राठिया एवम जगत राम राठिया के घर पर क्रमशः 60 बोरा एवम 40 बोरा धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया। भंडारित धान के सम्बंध में सन्तोषजनक दस्तावेज एवं जवाब प्राप्त ना होने पर राजस्व एवम मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंडी अधिनियम की धारा 6 खाद्य अधिनियम 19, 31, 36, के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से भण्डारित धान को जब्त किया गया । ग्राम कंचनपुर में चंद्रमणी पुरोहित के यहां 37 बोरा धान एवम ग्राम कूडूमकेला में मोहनलाल साव के यहां 74 बोरा धान अवैध रूप से भण्डारित पाए जाने पर मंडी नियमो के तहत संयुक्त जांच द्वारा इसकी जब्ती की गई। अवैध धान की आवक रोकने प्रशासन के सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सतत रूप से कर रहे हैं। घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारियों व मंडी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कि गई।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment