अवैध शराब पर कार्रवाई , बड़ी मात्रा में महुआ शराब और लाहन जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

गणेश भोय तमता

पत्थलगांव। जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लीटर महुआ शराब और 105 किलो महुआ लाहन जब्त किया। यह अभियान सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता के निर्देश और कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में चलाया गया।दिनांक 18 फरवरी 2025 को ग्राम पत्थलगांव में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर आरोपी संदीप कुमार खेस (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, च, 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती महिमा पट्टावी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनोहर लाल कहार और उनकी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। अभियान में मुख्य आरक्षक कृनेश सिन्हा, धनेश्वर पैकरा, सुरेश गुप्ता, आरक्षक जुगल पटेल, नगर सैनिक मंजीत महेश्वरी और पूनम टोप्पो भी शामिल रहे।अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। स्थानीय लोगों ने इस अभियान की सराहना की और प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment