जादू टोना के शक में मारपीट करना पड़ा महंगा , 4 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

29 जुलाई 25 को चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत ग्राम लकरामुडा निवासी प्रार्थी ओम प्रकाश सोनी, उम्र 35 वर्ष ने चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 26 जुलाई 25 की शाम करीबन 8.00 बजे अपने घर के आंगन में खड़ा था, उसी दौरान उसके पड़ोस के घर में रहने वाला आरोपी बलिचंद्र डहरे के द्वारा प्रार्थी ओम प्रकाश सोनी पर जादू टोना व टोनही का आरोप लगाते हुए उसके बच्चे को टोना कर मार डालने का आरोप लगा कर प्रार्थी को गन्दी गन्दी अश्लील गालियां दे रहा था, जिसे प्रार्थी के द्वारा मना करने पर, आरोपी बलिचंद्र डहरे और भड़क गया व उसके द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए काट कर फेंक देने की बात कही गई। उक्त घटना के कुछ समय पश्चात शाम करीबन 08.30 बजे जब प्रार्थी अपने घर में परिजनों के साथ खाना खा रहा था, उसी दौरान आरोपी बलिचंद्र डहरे, अपने परिजनों क्रमशः, सूरज डहरे माधुरी डहरे सदानंद डहरे शांति डहरे व सुदर्शन डहरे के साथ, जबरन प्रार्थी के घर में घुसकर, प्रार्थी को खींचकर, घर के बाहर आंगन में ले आए व अपने पास रखे छोटे टांगिया, व ईट से प्रार्थी पर हमला कर दिए। जिससे प्रार्थी ओमप्रकाश के आंख व सिर के पीछे चोट लगी है, आरोपियों के मारपीट के दौरान प्रार्थी के माता व पिताजी पर भी, हमला किया गया है, जिससे कि प्रार्थी के पिताजी के सिर में गंभीर चोट लगी है व माता जी के चेहरे व हाथ में भी चोट लगी है, जिन्हें इलाज हेतु अंबिकापुर अस्पताल में रेफर किया गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी कोतबा में आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा296, 351(3), 115(2), 190, 191 व छ ग टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 05 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

मामले में पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना से संबंधित चार आरोपियों क्रमशः 1 बलिचंद्र डहरे 2. सुदर्शन डहरे 3. माधुरी डहरे 4 शांति बाई डहरे सभी निवासी ग्राम लकरामुड़ा , चौकी कोतबा, जिला जशपुर (छ.ग)। को हिरासत में ले लिया गया है, वही दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पता साजी जारी है जल्दी ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा । पुलिस की पूछताछ पर उक्त चारों आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment