इसके पूर्व भी उगाही मारपीट लूटपाट के कई अपराध दर्ज
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 09मई 23 को मरवाही पुलिस ने आज एक पुरानी शिकायत पर बीबीसी के तथाकथित पत्रकार पेंड्रा पतगवा निवासी सुशांत गौतम के ख़िलाफ़ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अपराध निवारण के तहत अपराध दर्ज किया है मामले का विवरण इस प्रकार है मरवाही वनमण्डल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र में पदस्त वनरक्षक सुनील कुमार चौधरी अपने पूर्व शासकीय निवास वन परिशर कालोनी मरवाही के घर पर था उसी समय सुशांत गौतम अपनी लाल रंग की कार से आकर उससे ज़बरज़स्ती पैसे की माँग करने लगा तथा नहीं देने पर जातिगत गाली गलौज व झूठे मामले में फ़सा देने की धमकी देने लगा पूरे मामले में सुनील चौधरी ने अपनी एफ़आइआर में बताया की घटना 31/12/2022 सुबह लगभग 11 बजे की है सुशांत गौतम ने अपनी पत्रकारिता का रौब दिखाते हुए कहा तुम लोग पूरे फारेस्ट वाले भ्रष्टाचार करके बहुत पैसा कमा लिये हो हम लोगो की तरफ़ भी ध्यान दिया करो तब सुनील ने कहा की मैं तो वानमंडल का छोटा कर्मचारी हूँ हम लोग क्या भ्रष्टाचार करेंगे तो सुशांत कहने लगा मैं कुछ नहीं जानता इतनी दूर से आया हूँ डीज़ल पेट्रोल का पैसा लगता है कल नया साल है मैं और मेरे कुछ दोस्त गगनाई नेचर कैम्प में दारू मुर्ग़ा पार्टी पार्टी करेंगे पूरी व्यवस्था बनाओ अगर नहीं बनाते तो बीस हज़ार रुपए दो तब सुनील बोला की मैं कुछ नहीं कर सकता आपको जो भी बात करना है डीएफ़ओ साहब से बात कर लो तो आवेश में आकर उसके द्वारा मुझे जाती सूचक तथा माँ बहन की गाली देते हुए नये साल के बाद निपटा देने की धमकी देने लगा पूरी घटना को महेंद्र चौहान और सुधांशु चौहान देखे सुने है
सुशांत गौतम पूर्व से अपराधी प्रवित्ति का आदमी है जिसके ऊपर लूटपाट धोखाधड़ी उगाही जैसे कई अपराध दर्ज है तथा कई में जाँच चल रही है उक्त व्यक्ति पेंड्रा थाने में गुंडा लिस्ट में शामिल है देखना है की अब पुलिस कब तक गिरफ़्तारी कर मामले को न्यायालय में पेश करती है ।
BCC के तहकथित पत्रकार सुशांत गौतम के ख़िलाफ़ अजा.एवं अजजा अपराध निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment