---Advertisement---

प्रतिबंधित नशीली दवाओं के जखीरे के साथ दो गिरफ्तार , भेजा जेल

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2025 10 07 16 19 16 77 3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय पत्थलगॉव

दिनांक 06.10.25 को थाना पत्थलगांव पुलिस को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी कि थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत,बिलाई टांगर टोली निवासी राशिद अली व प्रेमनगर निवासी लक्की अंसारी एक सफेद कलर की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG 13- AS -4048 में हैं, व अपने पास काफी संख्या में प्रतिबंधित नशीली SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल को रखे हैं, व तिलडेगा चौक पत्थलगांव के पास बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं जिस पर थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए मुखबिर के बताए स्थान तिलडेगा चौक के पास जाकर देखा तो पाया कि वहां दो संदिग्ध व्यक्ति, सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG 13- AS -4048 के पास खड़े थे, जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, पुलिस के द्वारा पीछा कर, घेराबंदी करते हुए धर दबौचा गया, पूछताछ पर दोनों संदिग्धों ने अपना नाम क्रमशः 1. राशिद अली उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बिलाई टांगर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ. ग) 2 लक्की अंसारी उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम प्रेम नगर, थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ. ग)। का रहने वाला बताया।

501306

पुलिस ने जब उनकी व स्कूटी की तलाशी ली तो , पुलिस को स्कूटी की डिक्की में प्लास्टिक की थैली में बांधकर रखा हुआ,30 पत्ता में 720 नग प्रतिबंधित नशीली SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल मिला, जिस पर पुलिस के द्वारा दोनों संदेहियों क्रमशः राशिद अली व लक्की अंसारी से उक्त कैप्सूल को रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया गया व SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल का औषधि निरीक्षक से परीक्षण कराया गया

501313

जिनके द्वारा परीक्षण रिपोर्ट में उक्त कैप्सूल को प्रतिबंधित व नशीली बताने पर , पुलिस के द्वारा सभी 30 पत्ता में 720 नग SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल को जप्त कर लिया गया व साथ ही आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG 13- AS -4048 को भी पुलिस ने जप्त कर लिया गया। जप्त प्रतिबंधित नशीली SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार रुपए है। पुलिस की पूछताछ पर आरोपीयों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment