जूटमिल थान क्षेत्र के सावित्री नगर / शांति नगर कॉलोनी गली नंबर 11 के एक मकान के कमरे में पंखे पर चुन्नी से झूलती लाश मिलने से सनसनी फैल गई । जानकारी अनुसार मकान मालिक मृतक युवक अवधेश पटेल के मकान पर किराए में रहकर किसी कंपनी का बैंकिंग कार्यरत बताया जा रहा है। घटना के बाद सोसाइटी के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा जूटमिल पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। मृतक का नाम रोहित कुमार पिता किशुन लाल उम्र 24 वर्ष ग्राम जुड़ीडीह जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम सावित्री नगर शांति नगर कॉलोनी थाना क्षेत्र जिला रायगढ़ है। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम पंचनामा किया जा रहा है। पुलिस की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।