

ब्रेकिंग:–(जशपुर) बंगाल से निकले बंगाल टाइगर युवा ने सेव वाटर सेव प्लांट को लेकर जन जागरूक करने हजारों किलोमीटर निकला बंगाल का युवा,6 राज्यों में करेंगे जन जागरूकता,अब तक 2 राज्य को पार कर दे रहे जानकारी,पानी और प्लांट बचाने कर रहे हजारों किलोमीटर साइकलिंग ।पानी और प्लांट को बचाने का ऐसा चढ़ा जुनून की बंगाल का लड़का हजारों किलोमीटर साइकिलिंग करने निकल पड़ा जैसा कि आप देख रहे हैं आमतौर पर जिस प्रकार सभी लोग पानी को बर्बाद कर रहे हैं पेड़ पर पेड़ काट रहे हैं जिसे देख बंगाल का युवा बर्दाश्त नहीं कर सका और अपना प्रण लेकर लोगों से निवेदन करने हजारों किलोमीटर की साइकलिंग करना शुरू कर दिया !जैसा कि आम तौर पर लोग पेड़ काट रहे हैं खेतो में रासायनिक खाद डाल रहे हैं पानी का दूर उपयोग कर रहे हैं पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं वही दूसरी ओर बंगाल का युवा देश को बचाने निकल पड़ा है!!!