डेस्क खबर खुलेआम – हीरालाल राठिया
सेजेस हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झगरपुर के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत में स्थित सभी प्राथमिक, माध्यमिक व सेजेस उ मा वि झगरपुर के सहयोग से त्रिदिवसीय वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पहले दिन चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान , विज्ञान प्रश्न मंच एवं विज्ञान माडल की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें सभी शालेय स्तर के बच्चों ने भाग लिया। दूसरे दिन हायर सेकेण्डरी के बालिकाओं के द्वारा क्रिकेट का पहला मैच खेला गया। जिसमें शशीकला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरा क्रिकेट मैच बालक – बालिका की टीम बनाकर खेलाया गया। इसमें बालक टीम प्रशन्न मिंज की टीम ने बाजी मारी। तीसरे दिन गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रातः विशिष्ट अतिथि मनोज अग्रवाल जनपद पंचायत सदस्य झगरपुर के करकमलों से हायर सेकंडरी प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में श्रीमती बसंती प्रधान जी के करकमलों से ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात मंडी प्रांगण में पुनः श्री मनोज अग्रवाल जी के करकमलों से ध्वजारोहण किया गया।इसी समय सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय अपने आमंत्रित गणमान्य सज्जन के करकमलों से ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न कराये ।सभी विद्यालयों का एक साथ प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें विजयी विश्व तिरंगा प्यारा और भारत देश हमारा प्राणों से प्यारा की गीत से पूरी झगरपुर बस्ती गुंजायमान रही। उसके बाद सभी बच्चों, आगन्तुक गणमान्य सज्जनों को खाना खिलाया गया। लगभग एक हजार की उपस्थिति सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने वास्ते रही सभी को ससम्मान भोजन कराया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज अतिथि महोदया माननीया सुनीति सत्यानंद राठिया जी पूर्व विधायक एवं मंत्री छत्तीसगढ़ का आगमन हुआ। नाच -गान के साथ स्वागत करते हुए सभी अतिथियों को मंचस्थ कराया गया। जिनमें श्री मनोज अग्रवाल जी, श्री बोधराम प्रधान जी महामंत्री भाजपा मंडल लैलूंगा एवं अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।इनके सुकोमल हाथों से
पूजा अर्चना कराकर हमारे द्वारा इनका स्वागत बड़े अदब से किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की छठा इस तरह बिखरी कि दर्शकों को खुब भाया। एकल गीत व नृत्य, सामुहिक गीत व नृत्य, प्रहसन एवं लघु नाटिका ने दर्शकों को खुब हंसाया एवं मनोरंजन प्रदान किया। तत्पश्चात मान.अतिथि महोदया जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनोज अग्रवाल जी के द्वारा प्रेरणा युक्त उद्बोधन किया गया जो ज्ञान वर्धक व अनुकरणीय रहा।
अंत में प्राचार्य महोदय श्री डी एस सिदार जी द्वारा अतिथियों व दर्शकों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक वृन्द व गणमान्य सज्जनों के आर्थिक, मानसिक व शारीरिक सहयोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन में मंचीय भूमिका श्री मालिकचंद भारद्वाज जी की रही जो आकर्षक व काबिले तारीफ रही।
प्राचार्य महोदय श्री सिदार जी
श्री पी एन बंजारे जी शैक्षिक समन्वयक, श्रीमती छाया मिंज अधिक्षिका,श्री सुरेन्द्र प्रधान जी प्रधान पाठक सुश्री हेमोलिना मिंज प्रधान पाठक, श्री भरत प्रधान जी प्रधान पाठक एवं इनके सम्मानित स्टाफ के सहयोग तथा गणमान्य सज्जनों के सहयोग से वार्षिक उत्सव निःसंदेह सफल रहा। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को तथा अन्य शिरकत करने वाले बच्चों को शांतावना पुरस्कार दिनांक 27.01.2024 को संकुल प्राचार्य के कर कमलों से प्रदान किया जायेगा।