रायगढ़, खरसिया थाना क्षेत्र से दुखद घटना सामने आई है जहाँ पर लापरवाही पूर्व वाहन चलाते हुए स्कॉर्पियो के चालक ने बाइक को टक्कर मारदी मोटरसाइकिल में मयंक दास (14), मेधावी दास (11), निखिल दास (21) सवार थे, इस दुखद घटना में निखिल दास की मौत, मयंक और मेधावी घायल हो गए, आरोपी स्कॉर्पियो चालक फरार घटना स्थल से फरार हो गया।प्राप्त जानकारी अनुसार कोरबा के बालको निवासी मयंक और मेधावी अपने रिश्तेदार निखिल से मिलने खरसिया आए थे। सोमवार दोपहर बाइक से जाते समय स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी।
निखिल की मौत हो गई, जबकि मयंक और मेधावी गंभीर रूप से घायल हैं। स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया था। जिसे कुछ लोगों ने पीछा कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।कल हुए सडक हादसे को लेकर खरसिया क्षेत्र में भारी नाराजगी देखी जा रही है, जानकारी के अनुसार इस दुखद घटना को लेकर आज उग्र आंदोलन किया जा रहा है पुलिस मौके पर मौजूद है।