

जशपुर – अघरिया समाज पत्थलगाँव ने पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय से उनके गृह ग्राम मुंडाडीह पहुँच कर भेंट मुलाकात कर उन्हें बधाई दिया एवं पत्थलगांव शहर की समस्याओं को अवगत कराते हुए उन्हें जल्द बेहतर बनाने की मांग की मंगलवार को नए वर्ष 2024 की सुबह अघरिया समाज पत्थलगांव ने पत्थलगाँव विधायक श्रीमती गोमती साय से उनके गृह ग्राम मुंडाडीह में भेंट मुलाकात कर उन्हें बधाई दिया एवं पत्थलगांव शहर की समस्याओं को अवगत कराते हुए उन्हें जल्द बेहतर बनाने की मांग की प्रमुख मांग पत्थलगाँव को ज़िला बनाने की रही जिससे शहर की विकास को भरपूर गति मिल संके नगर की सड़कों को चौडी करन करने, सिविल हॉस्पिटल की व्यवस्था को सुधारने, अच्छे विशेषज्ञ डॉक्टर की पदस्थापना नगर के मुख्य द्वार में घुसते ही नगर पंचायत द्वारा जो कचरा फेका जाता है। उसे अन्यत्र व्यवस्थित करवाने एवं सामान्य जनता से शासकीय कार्यालयों में होने वाले घूसखोरी एवं दुर्व्यवहार से मुक्त कराने की माँग की गई। सभी बातों को विधायक गोमती साय के द्वारा ध्यान से सुना गया और इन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करवाने का पूरा आस्वासन दिया।


