---Advertisement---

रिहायशी क्षेत्र ब्लास्टिंग से ग्रामीण दहशत में , कंपनी के खिलाफ ग्रामीण कर रहे….

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम भालूपखना के शांत वातावरण को इन दिनों धनबादा कंपनी की मनमानी ने झकझोर कर रख दिया है। ग्रामवासियों की शिकायत है कि कंपनी के कर्मचारियों — मुरली और हमीद अंसारी — द्वारा रिहायशी इलाके के बेहद निकट बार-बार विस्फोट किया जा रहा है, जिससे जान-माल की गंभीर क्षति की आशंका बनी हुई है।मामले को लेकर ग्राम के सम्मानित,सजग जागरूक नागरिक कमलसाय बैगा (पुत्र करमु, आयु 55 वर्ष) ने चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द को सौंपे गए आवेदन में बताया कि धनबादा कंपनी द्वारा ग्राम की सीमा से मात्र 50 मीटर की दूरी पर बिना किसी पूर्व सूचना के बारंबार ब्लास्टिंग की जा रही है। दिनांक 4 मई 2025 को दोपहर करीब 2 बजे भी ऐसा ही एक विस्फोट किया गया, जिससे आस-पास के मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गईं और ग्रामवासी भयभीत होकर घर छोड़ने को विवश हो गए।और वहीं संबंध में कमलसाय बैगा ने यह भी बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी पुलिस चौकी में शिकायत दी जा चुकी है, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में रोष गहराता जा रहा है। उनकी मांग है कि ग्राम की शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धनबादा कंपनी के कर्मचारियों – विशेषतः मुरली और हमीद अंसारी – के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।आगे कमलसाय बैगा ने बताया है, कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। और वहीं आगे भी आरोप लगाया है कि यह कृत्य न केवल नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि आम नागरिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ भी है। आगे उन्होंने कहा मुरली और हमीद अंसारी जैसे कर्मचारियों की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। और वहीं आगे उन्होंने कहा हम समस्त ग्रामवासी प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना कृत्य के लिए संबंधित कंपनी और उसके कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल सख्त कार्यवाही की जाए,जनजीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए दोषियों को दंडित किया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए। ताकि ग्राम में फिर से सामान्य जनजीवन बहाल हो सके और लोग भयमुक्त वातावरण में जीवन यापन कर सकें। लेकिन आगे उन्होंने और भी कहा कि यदि समय रहते स्थानीय प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है,तो हम समस्त ग्रामवासी छत्तीसगढ़ के मुख्या के दरवाजा खटखटायेंगे, क्योंकि धनबादा कंपनी प्रबंधन और साथ ही स्थानीय प्रशासन के रवैए से परेशान हो चुके हैं।*समाचार संकलनकर्ता-राजू यादव धरमजयगढ!”*

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment