डेस्क खबर खुलेआम
दबाव बनाकर बनाता रहा शाररिक संबध
लैलूंगा थाना क्षेत्र की एक युवती को इंस्टाग्राम से प्रेम जाल में फंसाकर उसका अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शुभम चक्रवती निवासी तांबामुंडा थाना फरसाबाहर जिला जशपुर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस को दी गई जानकारी में युवती ने बताया कि उसका इंस्ट्राग्राम के जरिए से शुभम चक्रवती से संपर्क हुआ।
दोनों बातचीत करने लगे और फिर उनका मिलना जुलना भी शुरू हो गया युवक युवती से बात चीत के दौरान कहा की मैं पसंद करता हु और शादी करूंगा कहकर माड़ो मेला दिखाने के बहाने रात्रि 10 बजे युवती के गांव मिलने आया और युवती को गांव के बाहर मिलने बुलाया जहां युवक ने युवती को सुनसान जगह पर लेजाकर जबरजस्ती शाररीक संबध बनाया जिसके बाद शादी का प्रलोभन देकर युवती को वही छोड़ कर चले गया जिसके बाद युवती से शादी का वादा देकर अश्लील फोटो वीडियो बनाने का दबाव बनाने लगा जिसपर युवती दबाव में आकर अपना अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उसके व्हाट्सएप भेज दिया जिसके बाद आरोपी युवक द्वारा युवती को ब्लैक मेल करने लगा और बार बार संबध बनाने व दस हजार रुपए की मांग करने लगा पीड़िता द्वारा रुपए नही देने पर आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो वीडियो को उसके परिजनों के मोबाइल वायरल कर दिया वही पीड़िता के रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 376,भाव दी 67(A) IT एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान आरोपी को पता तलास करते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने अपराध करना स्वीकार किया जहा पुलिस ने आरोपी के परिजनों को सूचना दिया गया है फिलहाल आरोपी को रिमांड पर भेजा जा रहा है।