प्रशासन#डेस्क खबर खुलेआम …………………..
जशपुर जिले के पत्थलगाँव से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे- 43 के निर्माण में बाधा बनी अवैध मकान पर आखिरकार प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्यवाई की है । पुरा मामला पत्थलगांव विकासखंड के कर्मीटिकरा पंचायत का है ।पत्थलगांव से अम्बिकापुर नेशनल हाईवे- 43 सड़क निर्माण अंतिम चरण पर है। पत्थलगांव के करमीटिकरा और गोढ़ीकलां पंचायत में सड़क किनारे बने मकान को पूर्व में मकान का क्षति पूर्ति का मुआवाजा राशि दिया गया । जिसके बाद उक्त भूमि पर से अपना कब्जा हटाने हेतु 3 दिन का समय की मांग की गई थी, गृहस्वामी कमला देवी व ममता, आशाराम और ललित के द्वारा मकान हाटने में आना कानी कर रहे थे. जिससे यहाँ सडक निर्माण में रुकावट आ रही थी. जिसकी वजह से यहां सडक निर्माण में बाधा आ गयी थी आखिरकार प्रशासन इस मामले में बड़ी करवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है। पत्थलगाँव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम कर्मीटिकरा और गोढ़ीकला में चार व्यक्ति का मकान का बड़ा हिस्सा नेशनल हाईवे 43 के बीचों बीच पड़ता था. जिस पर सरगुजा कमिश्नर के द्वारा मकान की क्षति मुआवाज़ा प्रकलन का राशि देने बाद भी मकान को खाली नहीं कराया गया था. जिसे आज बलपूर्वक पत्थलगाँव दंडाधिकारी व पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से बुलडोजर चला कर अवैध कब्जा हटाया गया ।