दो समिति प्रबंधक हुए निलंबित , वेतन को लेकर गिरी निलंबन गाज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
images 2 5 4

डेस्क खबर खुलेआम

नीरज विश्वास धरमजयगढ़

धर्मजयगढ़ ब्लाक के दो समिति प्रबंधक पर हुई कार्यवाही

मानसिंह राठिया और ठंडाराम बेहरा निलंबित

धरमजयगढ़ ब्लाक के आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कूड़ेकेला केंद्र के प्रबंधक मानसिंह राठिया द्वारा बेतहाशा संचालक मंडल के अंतिम कार्यकाल मई 2022 में नियम के विरुद्ध स्वयं एवं कर्मचारियों सहित वेतन वृद्धि किया गया जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई थी जिस कारण मानसिंह राठिया को समिति के कार्यवाही पंजी के अनुसार निलंबन की कार्यवाही किया गया। वही दूसरी कार्यवाही आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित छाल समिति प्रबंधक ठंडाराम बेहरा द्वारा भी बेतहाशा नियम के विरुद्ध स्वयं एवं कर्मचारियों के वेतन वृद्धि किया गया साथ ही विभागीय स्वीकृति के बिना ग्राम बोजिया में शासकीय जमीन पर अवैध भवन निर्माण, बाउंड्रीवाल एवं बोर खनन के लिए 24 लाख रुपए की राशि आहरित किया गया जिसके बारे में विभाग द्वारा पूछने पर कोई उचित जवाब पेश नहीं कर पाया। जिससे छाल समिति प्रबंधक ठंडाराम बेहरा के विरुद्ध समिति के कार्यवाही पंजी के अनुसार तत्काल निलंबन की कार्यवाही किया गया।

आपको बता दे की पत्रकार नीरज विश्वास द्वारा छाल तहसीलदार को 8 मार्च 2024 को बोजिया के शासकीय जमीन में अवैध भवन निर्माण, बाउंड्रीवाल और फ्लाईऐश की शिकायत किया गया था।

कार्यवाही पश्चात कूड़ेकेला समिति में मानसिंह के स्थान पर कम्प्यूटर ऑपरेटर पदमलोचन साहू को प्रभारी प्रबंधक बनाया गया वहीं छाल ठंडाराम बेहरा के स्थान पर निलंबन के पश्चात कम्प्यूटर ऑपरेटर नवरतन सिंह सिदार को प्रभारी प्रबंधक नियुक्त किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment